देवघर29जुलाई25*देवघर में हादसा 18 कांवड़ियों की मौत 20 श्रद्धालु घायल*
झारखंड में श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. देवघर-बासुकीनाथ मुख्य पथ पर स्थित जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है, जबकि 20 श्रद्धालु घायल हुए हैं.
देवघर में हुए भीषण सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। यह हादसा देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया इलाके में हुआ, जब कांवड़ियों से भरी बस बाबा बैद्यनाथधाम में पूजा अर्चना के बाद बासुकीनाथधाम जा रही थी। तभी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिससे इतनी बड़ी दुर्घटना हुई।
*घटना के विवरण:*
मृतकों की संख्या: 18
घायलों की संख्या:20 से अधिक
हादसे का कारण:बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर
हादसे का समय: सुबह करीब 7:00 बजे
हादसे का स्थान देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया इलाके में
प्रशासन की प्रतिक्रिया
झारखंड के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना कैसे हुई।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस नेताओं ने किया गांव-गांव संपर्क*
रोहतास30जुलाई25*रोहतास एसपी को डीजीपी ने किया सम्मानित*
लखनऊ30जुलाई25*यूपीपीसीएल का बड़ा निर्देश!संविदा कर्मियों पर अब होगी कड़ी निगरानी*