टोंक27जून*अग्निपथ योजना के विरोध मे टोंक आगमन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक श्री सचिन पायलट जीभव्य स्वागत
, अग्निपथ योजना के विरोध मे टोंक आगमन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक श्री सचिन पायलट जी का अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने घंटा घर चौराहे पर पायलट साहब का भव्य 51 किलो की माला ज़बरदस्त आतिशबाजी ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया एंव श्री सचिन पायलट साहब के नेतृत्व में डाक बंगला टोंक में कांग्रेस सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल हुए मौजूद रहें प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खांन, रामस्वरूप गुर्जर, हरदयाल मीणा, कयामउद्दीन रंगरेज, सलीम खांन, रामेश्वर प्रजापत, रहमतुल्लाह बैग, शाहरूक,मीनाक्षी, रामेश्वरी, रामप्यारी, मोहीनी, गीता, मीनू, राखी, सुनिता, आशिष आदि*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।