झांसी7अक्टूबर 2024*पंडालों में सजी अंबे गौरी की झांकी।
मऊरानीपुर । शारदीय नवरात्र के चलते पंडालों में सजाई गई मां दुर्गा की झांकियों की सुबह शाम होने वाली आरती में देवी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राम पंचायत भण्डरा के प्राचीन हनुमानजी मंदिर के पास मां अंबे गौरी की भव्य झांकी सजाई गई है। जिनकी पूजा अर्चना पंडित अरुण कृष्ण रावत शास्त्री धायपुरा द्वारा कराई जा रही है।नवदुर्गा समिती में अमित महाराज, दीपक पटेल (पंण्डा) आदित्य पटेल ,अनुज पटेल, पंकज पटेल, सुवेश पटेल, कपिल पटेल. रोहित पटेल, प्रवेश कुमार, राघवेन्दु पटेल, शशि पटेल, गोलू पटेल, शिवम पटेल, हृदेश पटेल, केशकुमार, राहुल पटेल, लल्लू सैन रामसिंह राय, मुकेश पांचाल आदि मौजूद रहे।
झाँसी से जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आज तक।
More Stories
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*
झांसी 05जुलाई25*में पूजा जाटव ने पहले पति पर ज!नलेवा हमला करवाया फ़िर जेल गई।
आगरा04जुलाई25विषय किसानो की गम्भीर समस्या के सदर्भ में –