झांसी 30 नवंबर। बंगराधवा के गेट से दुष्कर्म के आरोपी को उल्दन पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
एक गांव की युवती ने उल्दन थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि 25 नवम्बर 2022 को गांव के ही लकी गुप्ता पुत्र भजनलाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। जिससे उल्दन थाना पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 376, 328 एवं एससी एसटी एक्ट के तलत मामला दर्ज कर लिया था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी व पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उपरोक्त वांछित अभियुक्त को विगत दिवस की शाम बंगराधवा को गेट के सामने हाइवे से गिरफ्तार किया गया। उल्दन पुलिस के द्वारा बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर उक्त वांछित अभियुक्त को जेल भेजा गया हैं। गिरफ्तार करने के दौरान उल्दन थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक नागेश सिंह, सिपाही नवनीत कुमार, विपिन कुमार, चालक नेत्रपाल आदि पुलिस टीम मौजूद रही।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*
उत्तराखंड09अगस्त25*इस दृश्य को देखकर रोंगेटे खड़े हो गए। राहत कितनी तेजी से कितने आधुनिक तरीके से उत्तराकाशी में पहुंचाई गई।