झांसी 19 अप्रैल24*रामजानकी मंदिर खिलारा में मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव।
मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत खिलारा में स्थित धनुषधारी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव का धार्मिक आयोजन ग्रामीणों एवं वैष्णव संप्रदाय के समूह द्वारा मनाया गया। जिसमें श्रद्धा, भक्ति, भाव के साथ रामनवमीं का पावन पर्व के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने जन्मोत्सव मनाते हुए श्रीरामचरित मानस का पाठ, भजन, कीर्तन, आरती सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान मंदिर के प्रधान पुजारी विशंभरदास महाराज अयोध्या धाम के सानिध्य में आयोजित किये गये। जिसमें उन्होंने विशेष साज सज्जा के साथ देव प्रतिमाओं की सुंदर, अलौकिक व दिव्य झांकियां सजाई गई। इस दौरान महिलाओं द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सोहर गीत गाए गए वहीं भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार की भोग प्रसादी अराध्य को अर्पित की गई।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक।
More Stories
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित