झांसी 09 दिसंबर। ग्राम पंचायत नयागांव की एक खिरक में अभी तक विद्युतीकरण नही होने से मजरा वासी परेशान।
लालटेन के सहारे रहने को विवस है वहां के वांसिदों ने विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की। मऊरानीपुर विकास खंड के तहत आने वाले ग्राम नयागांव के बरुआमाफ के मजरा खुशीपुरा कुशवाहा मुहल्ला में एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के मकान बने होने से मजरा वासी निवासरत है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई सौभाग्य योजना के तहत भी विद्युतीकरण अभी भी नही होने से जगदीश कुशवाहा, नाथूराम, हल्काई, सीताराम, वृजलाल, हरि, राजू, मनोहर, सुकलाल, मुकुंदी, बालकिशन, रज्जन, भागीरथ आदि ने शासन-प्रशासन से सौभाग्य योजना अंतर्गत विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*