झांसी 09 दिसंबर। ग्राम पंचायत नयागांव की एक खिरक में अभी तक विद्युतीकरण नही होने से मजरा वासी परेशान।
लालटेन के सहारे रहने को विवस है वहां के वांसिदों ने विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की। मऊरानीपुर विकास खंड के तहत आने वाले ग्राम नयागांव के बरुआमाफ के मजरा खुशीपुरा कुशवाहा मुहल्ला में एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के मकान बने होने से मजरा वासी निवासरत है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई सौभाग्य योजना के तहत भी विद्युतीकरण अभी भी नही होने से जगदीश कुशवाहा, नाथूराम, हल्काई, सीताराम, वृजलाल, हरि, राजू, मनोहर, सुकलाल, मुकुंदी, बालकिशन, रज्जन, भागीरथ आदि ने शासन-प्रशासन से सौभाग्य योजना अंतर्गत विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली27अक्टूबर25*दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहली बार रेलवे के अनाउंसमेंट के साथ छठ महापर्व का मधुर भजन सुनाया जा रहा हैं,,*