झांसी 05 दिसंबर। ससुरालियों की पुलिस से शिकायत करती बसरिया गांव की महिला।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम बसरिया निवासी एक विवाहिता महिला ने सोमवार को मऊ रानीपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ससुराली जनों के द्वारा उसके साथ मारपीट की जा रही है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक वर्ष बाद मायके से ससुराल बसरिया लौटी है। उसके बावजूद भी ससुराली जनों द्वारा उसके साथ आये दिन मारपीट की जा रही है। पति, सास, ससुर सहित अन्य परिवार के लोगों द्वारा महिला ने मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से ससुरालीजनों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।