झांसी 04 दिसंबर*मकान में अचानक आग लग जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम बसरिया में भूसा वाले खपरैल मकान में अचानक आग लग जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। चंद्रपाल पुत्र रामसेवक पटेल के मकान में शनिवार की दोपहर के समय अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय घर के सभी लोग खेत पर गए हुए थे। आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एवं स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी राजस्व प्रशासन को दी गई। जिससे मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन किया गया जिसमें पंद्रह हजार रुपयों का भूसा जल जाने की रिपोर्ट तहसील में प्रकशित की। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी