झांसी 04 दिसंबर*मकान में अचानक आग लग जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम बसरिया में भूसा वाले खपरैल मकान में अचानक आग लग जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। चंद्रपाल पुत्र रामसेवक पटेल के मकान में शनिवार की दोपहर के समय अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय घर के सभी लोग खेत पर गए हुए थे। आग लगने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एवं स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी राजस्व प्रशासन को दी गई। जिससे मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन किया गया जिसमें पंद्रह हजार रुपयों का भूसा जल जाने की रिपोर्ट तहसील में प्रकशित की। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला