झाँसी19नवम्बर*दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।
झांसी 18 नवंबर । घुसकर 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी युवक भागा, गिरफ्तारी हेतु दबिश तेज समीपस्थ स्थित ग्राम पंचायत हाटी में आज अपरान्ह 4 बजे एक वहशी युवक ने घर में घुसकर एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म कर दिया है । गंभीर अवस्था में बच्ची को झांसी भेजा गया है। विवरण में पता चला है कि ग्राम एक 7 वर्षीय बच्ची घर में अकेली थी उसकी मां गांव में मजदूरी करने के लिए गई थी। तभी आरोपी युवक घर में घुस गया व जबरन बलात्कार कर दिया। जब पीडिता की मां घर पहुँची तो बच्ची ने रोते हुए अपनी मां को पूरी घटना बताई। पीडिता की मां ने 112 पर सूचना दी ।सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह, थानाध्यक्ष उल्दन अजमेर सिंह भदौरिया मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे व जांच करते हुए पीडिता को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए झांसी भेजा गया। इधर घटना के बाद आरोपी युवक भाग गया है। थानाध्यक्ष उल्दन अजमेर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी रवींद्र अहिरवार पुत्र हरदयाल अहिरवार 27 वर्ष निवासी हाटी के विरूद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित
कानपुर देहात 9 मई 2025* कलेक्ट्रेट कार्यालय / जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय खराब व टूटी हुई वस्तुओं