झाँसी14सितम्बरमौसम बारिश से रियासी खपरैल मकान गिरा घर गृहस्ती का सामान हुआ क्षतिग्रस्त किसान ने मुआवजा देने की मांग की।
झांसी 14 सितंबर। लगातार तीन दिनों से हो रही रिमझिम मौसमी बारिश से गलन सीलन के चलते खिरक देवरी में खपरैल मकान गिरकर धराशाई हो गया जिससे घर गृहस्ती का सारा सामान दब जाने से क्षतिग्रस्त हो गया पीड़ित किसान ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से आंकलन कराकर मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी घाट के मजरा खिरक देवरी निवासी चिंतामन अहिरवार पुत्र खचोरेलाल ने बताया कि लगातार तीन दिनों से प्रथक प्रथक घंटों में हो रही रिमझिम मौसमी बारिश से ईंटों से बना खपरैल मकान गलत सीलन की वजह से एक अचानक भरभरा कर बुधवार शाम को गिर गया। जिसमें रखा अनाज, बर्तन कपड़े लतते तथा अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गया पीड़ित किसान ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से गिरे खपरैल मकान का मौका मुआयना कराकर क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें