जोधपुर26दिसम्बर*जॉइंट ग्रुप आॅफ ब्लूसिटी सहेली ने मनाया तुलसी पूजन दिवस*
रिपोर्टर चेतन चौहान जोधपुर से
जोधपुर। जॉइंट ग्रुप ऑफ़ ब्लूसिटी सहेली जोधपुर की तरफ से तुलसी जयंती पर जोधाणा वृद्धाश्रम में तुलसी पूजन करके वृद्धजनों का सम्मान किया गया।
अध्यक्ष सीमा राठी एवं सचिव कुसुम जैन ने बताया कि वृद्धजनों की इच्छानुसार रवा डोसा की स्टाल लगाकर सभी को भोजन कराया गया। कोषाध्यक्ष भारती राठी ने बताया कि तुलसी औषधि का काम करती है। जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां हमेशा सुख शांति रहती हैं। हमेशा तुलसी की पूजा करनी चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित शांति चोपड़ा, मीणा सुराणा, सुनीता जैन, रामेश्वरी भूतडा, अनीता मेहता, प्रमिला मेहता, संतोष सिंघल, नीता जैन, पुष्पा जैन, सरला अरोडा आदि ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।