April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर26दिसम्बर*श्री विश्वकर्मा सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में निशुल्क आयुष एक्यूपंक्चर शिविर आयोजित*

जोधपुर26दिसम्बर*श्री विश्वकर्मा सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में निशुल्क आयुष एक्यूपंक्चर शिविर आयोजित*

जोधपुर26दिसम्बर*श्री विश्वकर्मा सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में निशुल्क आयुष एक्यूपंक्चर शिविर आयोजित*
रिपोर्टर चेतन चौहान जोधपुर से
जोधपुर। श्री जांगिड़ युवा संघ (संस्थान) जोधपुर की ओर से श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर के तत्वावधान में शास्त्री नगर ए सेक्टर स्थित श्री विश्वकर्मा सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में आज निशुल्क आयुष एक्यूपंक्चर शिविर का आयोजन हुआ।

भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात शिविर आरंभ हुआ। इस अवसर पर श्री जांगिड़ पंचायत अध्यक्ष वासुदेव बुढल, ज्योतिस्वरूप धनेरवा, सोंनाराम बुढल, ओमप्रकाश भुंदड, सुरेश कुलरियां, वीरेंद्र भाकरेचा, नरेश दम्मीवाल, भारत भूषण शर्मा, डीपी शर्मा, चंद्रशेखर जांगिड, शंकर जांगिड, पंकज जांगिड, दिनेश जांगिड आदि उपस्थित रहे।

श्री जांगिड़ युवा संघ (संस्थान) के अध्यक्ष ईश्वर मांकड़ ने बताया कि इस शिविर में शिविर में एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. राजेश पुरोहित ने अपनी सेवाए दी। डॉ. पुरोहित ने जानकारी दी की ये एक बहुत ही प्राचीन चुम्बकीय पद्धति है जिसका मानव् शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि इस पद्धति से इलाज करवाने से लाभ ही होता है। डॉ. पुरोहित द्वारा लकवा, दमा (अस्थमा), पीठ का दर्द (साईटिका), कंधे का दर्द (सर्वाइकल स्पोडियाइटिस), माइग्रेन, गठिया, रीढ़ की हड्डी का दर्द (स्लीप डिस्क), थाइराइड व अन्य सभी प्रकार के जोड़ों का दर्द तथा अन्य बीमारियों के रोगियों का ईलाज कर परामर्श दिया गया।

About The Author

Taza Khabar