जोधपुर20सितम्बर*गणेश विसर्जन का कार्यक्रम ढोल बाजे और नाच गाना के बीच हुआ सम्पन्न
आज 12 सेक्टर में चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर के रामचंद्र जी सावलानी जी के घर में गणपति जी का अनंत चौदस में विसर्जन हुआ धूम-धड़ाके से ढोल थाली के साथ मोहल्ले वालों ने 10 दिन तक लंगर पर्शादी का आनंद उठाया भजन कीर्तन ध धर्म का वातावरण कोविड-19 प्रशासन की गाइड लाइन की पालना करते हुए सभी ने
दीपक सावलानी रामचंद्र सावलानी निर्मला सावलानी हितेश सावलानी किरण रामचंद्र चौधरी विद्या चौधरी आशु चौधरी राजेंद्र चौधरी सलोनी चौधरी मधु राठौड़ उषा गर्ग नीलू धर्मेंद्र मोनिका कृष्णानी कई बच्चों ने खूब धूम धड़ाके से नृत्य करते हुए तब ने गणपति जी को भिगो के पिघलाकर सभी कमरों में डालकर विसर्जन का प्रक्रिया पूरी करी और सभी ने उसके बाद लंगर प्रसादी और गणपति बप्पा को अगले बरस जल्दी आने के लिए आमंत्रित किया
जोधपुर से संवाददाता उषा गर्ग की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु