जालौन09जून*सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना होंगी हमारी प्राथमिकता-डीएम
नारी शशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा आदि पर भी रहेंगी विशेष निगाहे_डीएम जालौन
आज दिनांक 9 जून को नवागंतुक जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जालौन जनपद की संभाली कमान
2013 बैंच की IAS अधिकारी है चांदनी सिंह
मूलतः उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है और इनकी शिक्षा, नोएडा व दिल्ली में हुई इससे पूर्व वह फतेहपुर, बागपत में सीडीओ के पद पर , हापुड, मथुरा आदि शहरों में रहकर अपनी प्रशासनिक सेवाए दे चुकीं है प्रेशवर्ता के दौरान उन्होंने कहा है कि प्रेस व प्रशासन के बीच संबंध सदैव अच्छे होने चाहिए क्योंकि प्रेस के माध्यम से ही सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का कार्य प्रेस के माध्यम से संभव हो पाता है इस दौरान एडीएम पूनम निगम एसडीएम कालपी अंकुर कौशिक सहित अधिकारी गण मौजूद रहे
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।