July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन 01 फरवरी**आखिर कब थमेगी कुढोंद खाकी की*  *सरेआम गुंडागर्दी*

जालौन 01 फरवरी**आखिर कब थमेगी कुढोंद खाकी की*  *सरेआम गुंडागर्दी*

*आखिर कब थमेगी कुढोंद खाकी की*

*सरेआम गुंडागर्दी*

 

 

उरई जालौन

मामला शाम ६ बजे के आसपास कुढोंद कस्वे का है एक सब्जी की दुकान पर स्थानीय निवासी अनुराग शुक्ला

सब्जी बिक्रेता से बिभिन्न प्रकार की सब्जी का भाव पूछ रहे थे इतने में

खाकी का रोब झाड़ते हुए तीन

पुलिस वाले वहां आ धमके और अनुराग को अकारण ही पुलिया रोब झाड़ने लगे जिस पर वहां पर उपस्थित लोगों ने पुलिस वालों को समझाने की कोशिश की तो‌ कांस्टेबल कृष्ण गोपाल पचौरी नितिन शर्मा एवं रासबिहारी ने दवा विवसाई अनुराग को चरस लगा कर जेल भिजवाने की धमकी दे कर घसीटते हुए तीनों कांस्टेबल थाने ले जाने लगे यह घटना को लेकर देखते ही देखते ब्यापार मंडल के सेंकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा अंत्यो गत्वा तीनों सिपाहियों को दवा विवसाई अनुराग को बाद में देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए ब्यापार मंडल एवं क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष ब्याप्त है उन्का कहना है कि अगर तीनों सिपाहियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो भारी संख्या में लोग जन आंदोलन करेंगे

बताया जाता है कि अनुराग शुक्ला के पिता जय प्रकाश शुक्ला अमर उजाला पेपर के पत्रकार है

 

*जब पत्रकारों पर कहर, तो जनता कैसे रह सकती है बेखबर*

*हैरत की बात तो ये है कि आचार संहिता लगते ही*

*लगातार खाकी की गुंडागर्दी बढ़ रही है, जिसे रोकने में कस्वे के मुलाजिम फेल साबित हो रहे हैं*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.