*जयपुर28अप्रैल25 आंचल पूरी बनी बी. एफ. सी. फेस्ट की ब्रांड एम्बेसडर,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता पर होगा फेस्टिवल**जयपुर*: बेटी फाउंडेशन
क्लब की ओर से 5 मई को जयपुर में आयोजित होने वाले बेटी बचाओ अभियान जागरूकता कार्यक्रम बी.एफ.सी. फेस्ट की ब्रांड एंबेसडर आंचल पूरी को बनाया गया है, कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के लिए एक टॉक शो और महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन पर कार्यक्रम रखा जाएगा, कार्यक्रम संयोजक राज शर्मा ने बताया की आंचल पुरी ताजा टॉक मीडिया ग्रुप की सी.ई.ओ. है, साथ ही महिलाओं को भिन्न भिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने कई अथक प्रयास किए हैं साथ-साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम में भी आंचल पुरी जी की भूमिका में सक्रिय रही हैं एवं महिलाओं के लिए इनका सामाजिक योगदान प्रेरणा दायक हैं, उनकी इन्हीं गतिविधियों को देखते हुए बेटी फाउंडेशन ने इन्हें इस कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है, बेटी फाउंडेशन क्लब समय समय पर बेटियों और महिलाओं को उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए एक मंच पर बुलाकर सम्मान देता है एवं सरकारी विभागों द्वारा महिला कल्याण की योजनाओं के बारे में जागरूक करता हैं,

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*