*’जयपुर02मई25 हैंड हाॅल्डर्स डे’ पर सहयोगी कर्मचारियों का सम्मान*
एमपीएस इंटरनेशनल में ‘ हैंड हाॅल्डर्स डे’ के महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय में कार्यरत सभी सहयोगी कर्मचारियों का सम्मान किया गया। समस्त विद्यालय परिवार ने उनकी विद्यालय के कार्यों के प्रति निष्ठा एवं तत्परता के लिए धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के सुचारू संचालन में सहयोगियों की महत्वपूर्ण व सकारात्मक भूमिका के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने उनके साथ ही लंच किया । विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा व एम.एम.सी. मेंबर श्रीमती प्रीति माहेश्वरी ने सभी को उपहार देते हुए उनकी सहयोगात्मक प्रवृत्ति की सराहना की।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…