November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर 21/11/25*एम.जी.पी.एस. विद्याधर नगर के वार्षिक उत्सव ‘रजत किरणों के पाखी’का भव्य आयोजन

जयपुर 21/11/25*एम.जी.पी.एस. विद्याधर नगर के वार्षिक उत्सव ‘रजत किरणों के पाखी’का भव्य आयोजन

जयपुर 21/11/25*एम.जी.पी.एस. विद्याधर नगर के वार्षिक उत्सव ‘रजत किरणों के पाखी’का भव्य आयोजन

विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव ‘ रजत किरणों के पाखी’ का भव्य आयोजन 21नवंबर, 2025 को आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, अंबाबाड़ी में किया गया।

इस समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन जी मालीवाल उप महानिरीक्षक कारागार, राजस्थान जेल सेवा, कारागार रेंज जयपुर-भरतपुर,जयपुर तथा विशिष्ट अतिथि प्रमुख व्यवसायी तथा समाजसेवी श्री सत्यनारायण जी काबरा( अंबाबाड़ी) थे।

वार्षिकोत्सव समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन के द्वारा की गई । कार्यक्रम में ई. सी. एम. एस चेयरमैन श्री उमेश जी सोनी ने विद्यालय के सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में सभी को बधाई दी और विद्यालय के ऐसे ही निरंतर बुलंदियों को छूने की कामना की। महासचिव शिक्षा श्री कमल किशोर जी सोमानी ने अभिभावक गण को यह विश्वास दिलाया कि वे अपने नौनिहालों को इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करवाकर निश्चिंत रह सकते हैं क्योंकि यहाँ तकनीकी के साथ संस्कारों के बीज भी बोए जाते हैं। विद्यालय मानद सचिव श्री आशीष जी जाखोटिया ने अपने भाषण में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पारितोषिक प्राप्त करने वाले बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री विवेक जी भार्गव ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

समारोह में लगभग 450 बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, लगभग 75 बच्चों ने लाइव आर्केस्ट्रा से कार्यक्रम में समां बाँध दिया। वार्षिकोत्सव की थीम ‘रजत किरणों के पाखी’ के माध्यम से विद्यालय की 25 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों की रजत यात्रा को प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सभी कौशलों को इस विषय के अंतर्गत नृत्य एवं अभिनय के द्वारा बड़ी ख़ूबसूरती से दर्शाया गया। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय ने गत वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और सह शैक्षणिक क्षेत्र में उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय की भूतपूर्व छात्राएँ भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहीं।

कार्यक्रम में ई.सी.एम.एस चेयरमैन श्री उमेश जी सोनी ,वाइस चेयरमैन श्री निर्मल जी दरगड़, महासचिव शिक्षा श्री कमलकिशोर जी सोमानी , विद्यालय मानद सचिव श्री आशीष जी जाखोटिया , कोषाध्यक्ष श्री अरुण कुमार जी मालू , भवन मंत्री श्री दामोदर जी फलोड, समाज के पदाधिकारीगण ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अंत में विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती डॉली जी शर्मा ने उपस्थित अतिथिगण,अभिभावकगण तथा मीडिया सदस्यों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया।

Taza Khabar