छतरपुर01जून*.कुं. विजय पाल सिंह बुंदेला (गांधी राजा) लड़ेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:
जनपद पंचायत छतरपुर के 18.थरा क्षेत्र से लेंगे जनता का आशीर्वाद.!!*
*बुंदेलखंड में प्रभावशाली युवा नेता कुं. विजय पाल सिंह बुंदेला (गांधी राजा) गठेवरा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में प्रभावशाली युवा नेता, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि कुं. विजय पाल सिंह बुंदेला (गांधी राजा) गठेवरा छतरपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अब अपनी किस्मत आजमाएंगे l 18.थरा जनपद पंचायत क्षेत्र से चुनाव में उम्मीदवार होगे l बुंदेलखंड में किसानों और युवाओं के हित में संघर्ष करते आ रहे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि कुं. विजय पाल सिंह बुंदेला (गांधी राजा) गठेवरा ताल ठोक कर चुनावी संग्राम में उतरेंगे l सामाजिक और धार्मिक कार्यों में क्षेत्र से हमेशा जुड़े रहे कुं. विजय पाल सिंह बुंदेला (गांधी राजा) गठेवरा क्षेत्र में अच्छा खासा जनाधार हैं l छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 18.थरा क्षेत्र से कुं. विजय पाल सिंह बुंदेला (गांधी राजा) गठेवरा चुनौती देंगे l उनका परिवार सामाजिक कार्य कर जनता की सेवा में तत्पर है l गरीबों व किसानों के साथ युवाओं के लिए संघर्ष करने वाले कुं. विजय पाल सिंह बुंदेला (गांधी राजा) गठेवरा की संघर्षशील की पहचान है l शिक्षित एवं मृदुभाषी होकर क्षेत्र के विकास के बारे में संघर्ष करते रहे l बुंदेली जनता को नमन कर क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं, गांव गांव पहुंच कर जनता से मिल रहे हैं l उन्होंने कहा मेरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित है, जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा l बुंदेलखंड की राजनीति में जनता की सेवा के लिए संघर्षरत क्षेत्र में पहुंच कर जनता से मिल रहे है l

More Stories
जयपुर13जनवरी26*माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में लोहड़ी–मकर संक्रांति एवं पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन
जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*