चित्रकूट25फ़रवरी*02 अभियुक्तों के कब्जे से 40 क्वार्टर देशी शराब बरामद*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 40 क्वार्टर देशी शराब के सथ गिरफ्तार किया गया ।
*(i)* वरि0उ0नि0 थाना भरतकूप यदुवीर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रामकेश यादव पुत्र रामकृपाल निवासी अहिरनपुरवा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 20 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*(ii)* उ0नि0 शिवमणि मिश्रा थाना सरधुवा तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त बउवा यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी दरसेड़ा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 20 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।