चित्रकूट23फरवरी*चौकी सरैया पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शऱाब के साथ गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
*चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला* के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी सरैया चन्द्रमणि पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त राजभवन पुत्र अमीर निवासी पेसपहाड़ मजरा गढ़चपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शऱाब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
नई दिल्ली29सितम्बर25*बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है