चित्रकूट23फरवरी*आखिर क्यों नही कर रहे बी डी ओ मऊ जेई ग्रामीण अभियंत्रण को रिलीव*
चित्रकूट जनपद के मऊ ब्लॉक में तैनात ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई भागवतप्रसाद मिश्रा को अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण ने मुख्यालय ऑफिस में संबद्ध करने के लिए 04/02/23 को पत्र लिखकर मुख्य विकास अधिकारी सहित विकास खंड अधिकारी मऊ को भी कॉपी किया है मगर विकास खंड अधिकारी की मनमानी इस कदर हावी है कि ओ आज तक जेई को रिलीव नही किया जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इन दोनो की जोड़ी काफी चर्चित है।इसके पहले भी जेई ग्रामीण अभियंत्रण पर तमाम ग्राम प्रधानों ने कमीशन खोरी के आरोप लगाए थे मगर बाद कुछ प्रधानों को मना पथा लिया था।वही विकास खंड अधिकारी पर भी ब्लाक प्रमुख मऊ द्वारा कमीशन खोरी और सरकार की छवि खराब करने के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी को हटाने के लिए पत्र लिखा है।अब देखना होगा कि आखिर विकासखंड अधिकारी मऊ द्वारा कब तक जेई ग्रामीणअभियंत्रण को रिलीव किया जाता है वही ग्रामीण अभियंत्रण जेई अपने आपको लोकल मानिकपुर ब्लॉक के चर का निवासी कभी अतर्रा का बताया जाता है

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*