चित्रकूट22मई2023**चोरी की घटना का 30 घण्टे के अन्दर खुलाशा, चोरी गये रुपये सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना मऊ पुलिस टीम ने कस्बा मऊ में हुयी चोरी की घटना का खुलाशा करते हुये 02 चोर को 01 हथौड़ी व 01 अदद छैनी व 800 रूपया के साथ गिरफ्तार किया ।
उल्लेखनीय है थाना मऊ कि दिनाँक 21.04.2023 की रात्रि में कस्बा मऊ में अज्ञात चोर द्वारा कस्बा की दुकान में चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0 133/23 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम को घटनाओं की विवेचना कर खुलाशे हेतु लगाया गया था । उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम द्वारा अथक प्रयास करते हुये अभियुक्तगण 1. रामसलोने उर्फ सुल्ले निषाद पुत्र प्रेमचन्द्र निषाद से 500 रुपये व 2. सूरज उर्फ भयंकर निषाद पुत्र प्रकाश निषाद से 300 रुपये कुल 800 रुपये व चोरी करने के सामान (हथौड़ी, छैनी आदि ) के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा कड़ी पूछताछ में बताया गया कि दिनाँक 21/22.05.2023 की रात्रि में कस्बा मऊ में दुकान में चोरी की थी जहाँ पर गुल्लक से कुल 800 रुपये ही प्राप्त हुआ था । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गये रुपया की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*