चित्रकूट 04 जुलाई* अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पैरवी का कार्य देख रहे अधिकारी/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गयी
संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 04 जुलाई* अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पैरवी का कार्य देख रहे अधिकारी/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गयी एवं प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मॉनिटरिंग सेल प्रभारी पारितोष दीक्षित की उपस्थिति में जनपद के समस्त थानों में पैरवी का कार्य देख रहे पैरोकार मुख्य आरक्षी/आरक्षियों एवं उपनिरीक्षकों के साथ गोष्ठी की गई । इस गोष्ठी में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि कोई भी गवाह होस्टाइल नहीं चाहिए, गवाह को समय से सूचित करें जिससे न्यायालय में गवाह समय से उपस्थित हो सके । चिन्हित मुकदमों की सघन पैरवी की जाये एवं अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलायी जाये ।

More Stories
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है
नई दिल्ली28अक्टूबर25*पुरुष क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की गंभीर चोट के बाद महिला क्रिकेट में भी SAD NEWS