July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोरखपुर18मार्च24* थाना पिपराइच अंतर्गत ग्राम पंचायत बैलों में हो रहे श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ का आज चतुर्थ दिवस है ।

गोरखपुर18मार्च24* थाना पिपराइच अंतर्गत ग्राम पंचायत बैलों में हो रहे श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ का आज चतुर्थ दिवस है ।

गोरखपुर18मार्च24* थाना पिपराइच अंतर्गत ग्राम पंचायत बैलों में हो रहे श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ का आज चतुर्थ दिवस है ।

यह महायज्ञ आगामी 23 मार्च 2024 दिन शनिवार तक चलेगा।
उसी दिन पूर्णाहुति होनी है।
इस संबंध में यज्ञाचार्य जी ने बताया की 18 मार्च 2024 को दिन सोमवार को अग्निनारायण का प्रकट दो लकड़ियों के संहयोग से होगा।
जो बिना माचिस और बिना अग्नि के होगा।
प्रयोगात्मक अग्नि का उदय होगा।
इस यज्ञशाला पर श्रद्धालु व यज्ञचार्य
पं श्याम सुंदर पाठक और साथी पंडित संदीप तिवारी व पंडित आनंद मिश्रा, पंडित सिद्धार्थ दुबे आदि विद्वानों के साथ इस यज्ञ में अन्य यजमानों और श्रद्धालुओं गण की उपस्थिति में संपन्न होगा। *यज्ञ के आचार्य पंडित श्याम सुंदर पाठक ने यज्ञ की परिभाषा बताते हुए कहा कि यज्ञ से बादल बनते हैं* ।
*बादल से बारिश होता है* ।
*बारिश से फसल और फसल से किसान फिर यज्ञ करवाता है*।
_यह संसार का नियम कल्पों से चला आ रहा है_।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.