गोण्डा14अगस्त21*कर्नलगंज के सकरौरा ग्रामीण में संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में एक व्यक्ति का मिला शव, पुलिस मौके पर*
कर्नलगंज (गोंडा) । कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के सकरौरा ग्रामीण स्थित डिग्गी तालाब में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बसालतपुर ग्राम निवासी रामदीन पुत्र स्वर्गीय गोविंद शरण उम्र लगभग वर्ष 28 बताई जा रही है। जिसकी शनिवार को सकरौरा ग्रामीण के एक तालाब में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। उक्त संबंध में बसालतपुर के निवासी राकेश तिवारी द्वारा बताया गया कि युवक मूक व बधिर है। शनिवार की सुबह डिग्गी तालाब पर बनी पुलिया पर ग्रामीणों ने साइकिल खड़ी देखी जिस पर खाने-पीने का सामान रखा हुआ था और पास में चप्पल उतरी हुई रखी थी।जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी इस पर 112 पीआरवी व थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खोजने का काम शुरू किया। थोड़ी देर में पुलिया के किनारे शव मिल गया जिसे पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फ़ैल गई। बताते चलें कि बीते एक महीने से तहसील क्षेत्र में आये दिन लाशें मिलने से क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल है और लोग तरह तरह की आशंकायें व्यक्त कर रहे हैं।

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है