May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा14अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

गोण्डा14अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की प्रमुख खबरे

[14/08, 5:46 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कादीपुर के निरंकुश लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई के लिए ग्रामप्रधान ने लिखा पत्र,हटाने की मांग*

(तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के ग्रामसभा कादीपुर का है प्रकरण,हल्का लेखपाल की निरंकुश गुमराहपूर्ण कार्यप्रणाली एवं हठधर्मिता उजागर)

कर्नलगंज (गोंडा)। तहसील मुख्यालय अन्तर्गत ग्राम पंचायत कादीपुर के ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम के लेखपाल के निरंकुश गुमराह पूर्ण मनमानी कार्यप्रणाली, हठधर्मिता के प्रति नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई करने एवं लेखपाल को हटाने के साथ ही ग्राम के सभी मृतकों की वरासत कराते हुए वारिसानों को शीघ्र खतौनी दिलाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण ग्रामसभा कादीपुर तहसील कर्नलगंज का है, जहां के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने अधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा है कि उन्होंने पूर्व में दिनांक 26/7/2021 को आइजीआरएस के माध्यम से जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40018321018688 प्रस्तुत किया था, जिसमें निवेदन किया गया था कि उनके ग्राम सभा कादीपुर के दर्जनों लोगों की वरासत खतौनी में दर्ज नहीं हुई है जिससे मृतक के वारिसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। वहीं हल्का लेखपाल की हठधर्मिता और निरंकुश कार्यप्रणाली के चलते आम गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है और इनकी कार्यप्रणाली ग्राम सभा के प्रति अच्छी नहीं है। साथ ही यह भी संज्ञान में लाना है कि अब तक ग्राम सभा के अधिकांश ग्राम वासियों को यह भी नहीं पता है कि उनके ग्राम सभा में हल्का लेखपाल कौन व्यक्ति है।इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराकर शासन के निर्देशों के क्रम में ग्रामसभा में कैंप लगाकर सभी मृतक ग्रामीणों की वरासत दर्ज कराने की मांग की थी जिससे सरकारी योजनाओं से वंचित मृतक ग्रामीणों के आश्रितों को सहायता मिल सके। जिसमें अधिकारियों द्वारा ग्राम के हल्का लेखपाल सुजीत कुमार को जांच कर समयबद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बावजूद निरंकुश लेखपाल सुजीत कुमार ने हठधर्मिता अपनाते हुए मनमानी पूर्ण कार्यशैली के तहत शासन के मंशानुरूप ग्राम सभा में मौके पर ना जाकर और कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों की वरासत दर्ज ना कर और मृतक के परिजनों को खतौनी ना उपलब्ध कराकर शासन के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया। वहीं उक्त क्रम में मनमानी तरीके से घर बैठे फर्जी गुमराहपूर्ण झूंठी रिपोर्ट प्रस्तुत करके “प्रार्थना पत्र में यह लिखते हुए निक्षेपित कर दिया गया कि ग्रामसभा के सभी मृतक वारिसानों की वरासत कर दी गई है जो कि उक्त रिपोर्ट सरासर फर्जी एवं असत्य है। जबकि बीते वर्ष/पूर्व प्रधान के कार्यकाल में कुछ लोगों की दर्ज वरासत की ही भ्रामक सूचना देकर और ग्रामसभा के अब तक सभी मृतक लोगों की वरासत दर्ज न कर मौके पर सभी वारिसानों को खतौनी ना उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे ऐसे झूंठे निरंकुश और फर्जी गुमराह पूर्ण रिपोर्ट प्रेषित करने वाले लेखपाल की जरूरत हमारे ग्रामसभा में नहीं है‌ और सुचारू रूप से कार्य होना संभव नहीं है। जिनकी निरंकुश मनमानी कार्यप्रणाली एवं प्रकरण की पुनः जांच एवं भौतिक सत्यापन कराकर त्वरित कार्यवाही किया जाना जनहित में नितांत आवश्यक है जिससे शासन की मंशा पूरी हो सके। वहीं उपरोक्त प्रकरण में ग्रामप्रधान ने यह भी कहा कि लेखपाल द्वारा मनमानी तरीके से घर बैठे फर्जी गुमराहपूर्ण झूंठी रिपोर्ट प्रस्तुत करके प्रार्थना पत्र को निक्षेपित करके और कोई कार्रवाई नहीं की गई और अवैधानिक कृत्य करते हुए उच्चाधिकारियों के साथ ही ग्रामप्रधान को गुमराह तो किया ही गया वहीं शासन के निर्देशों का भी सरासर उल्लंघन किया गया। जिसके संबंध में ग्राम प्रधान ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के साथ उनके कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जताते हुए उन्हे हटाये जाने एवं ग्राम सभा के सभी मृतक ग्रामीणों की ग्राम में कैंप लगाकर वरासत करके मौके पर खतौनी उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं उक्त मामले से तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के ग्रामसभा कादीपुर के हल्का लेखपाल की निरंकुश गुमराहपूर्ण कार्यप्रणाली एवं हठधर्मिता उजागर हुई है जो चर्चा में है।
[14/08, 5:46 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *सोशल मीडिया पर रौब जमाने के लिए अवैध असलहे का प्रदर्शन करने वाला असलहा सहित गिरफ्तार*
कर्नलगंज/गोण्डा। थाना कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे का प्रदर्शन करने का फोटो वायरल हुआ था। जिसमें उक्त व्यक्ति रौब जमाने के लिए असलहा का प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फोटो के वायरल होने पर मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल थानाध्यक्ष कर्नलगंज को कार्यवाही कर अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने व उस अवैध असलहा को बरामद करने के लिये कड़े निर्देश दिये थे।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कर्नलगंज पुलिस ने अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त अद्रोण प्रताप सिंह उर्फ राजवीर सिंह को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम अवधूतनगर, बिबियापुर के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने रौब जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया (ट्विटर) पर अवैध असलहे का प्रदर्शन किया था।
[14/08, 5:46 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *कर्नलगंज के रामलीला मैदान के पास तहसील मार्ग काफी दूरी में तालाब की शक्ल में तब्दील*

 

कर्नलगंज (गोंडा)। *”तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है। मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है”* जनकवि अदम गोंडवी की यह लाईनें क्षेत्र की सड़कों की दशा-दुर्दशा को बयां करते हुए सटीक बैठती हैं। जहां विभिन्न स्थानों पर सड़कें गड्ढों एवं जलभराव सहित कीचड़ के चलते तालाब की शक्ल में होने से क्षेत्रवासियों राहगीरों की परेशानी का सबब साबित हो रही हैं।जिससे लोग गिरते,संभलते और आगे बढ़ते हैं। कई बार यह गड्ढे जानलेवा भी साबित हुए हैं। मगर जिम्मेदार हैं कि आंखे मूंदे बैठे हैं। जीता जागता उदाहरण तहसील मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय के सामने कस्बे और गोंडा लखनऊ राजमार्ग को जोड़ने वाले मार्ग से देखा जा सकता है जो प्रशासन की अनदेखी के चलते रामलीला मैदान के पास गड्ढोंयुक्त तालाब की शक्ल में तब्दील हो गया है। जिस पर बारिश के मौसम में राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है।जिसमें गिरकर राहगीरों को घायल होने का भी भय बना रहता है। बारिश के बाद स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है। जहां गड्ढों में पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं और बारिश होने पर सड़क तालाब की तरह नजर आती है। यही नहीं बारिश होने पर तहसील के गेट के सामने और परिसर के आसपास काफी दूरी में जलभराव की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे राहगीरों,तहसील आनेवाले लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जिस पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती अथवा जानबूझकर अनदेखी की जा रही है। मालूम हो कि इस मार्ग से हजारों क्षेत्रीय लोगों का कस्बे के साथ ही अन्य क्षेत्रों को भी आना जाना होता है। वहीं यह मार्ग गोंडा लखनऊ राजमार्ग को भी जोड़ते हुए काफी पुराना प्रमुख मार्ग है। लेकिन पिछले वर्षों से इस मार्ग पर काफी दूरी में बारिश के समय पैदल आवागमन के अलावा साईकिल, मोटरसाइकिल आदि छोटे वाहन से निकलना टेढ़ी खीर हो गया है।जिसके चलते लोगों को गिरकर चोट खाने और कपड़े खराब होने का डर बना रहता है। उक्त समस्या के संबंध में त्रस्त होकर क्षेत्रीय ग्रामीण इस नारकीय यात्रा से मुक्ति दिलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लाया जा चुके हैं,लेकिन आज तक गड्ढें की गिट्टी डालकर भराई या मरम्मत संबंधित विभाग द्वारा नहीं कराई गई।
जिससे सड़क की दुर्दशा के चलते काफी संख्या में वाहन चालक, राहगीर बारिश के समय चक्कर लगाकर गोंडा लखनऊ मुख्य मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने शासन और जिम्मेदार अधिकारियों से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने एवं जलभराव से निजात दिलाये जाने की मांग की है। वहीं लोगों का कहना है कि इस मार्ग को जल्द सही ना कराया गया तो हालत और ज्यादा खराब हो सकती है।
[14/08, 5:46 PM] Sarita Chandra Maurya Gonda: *जान का जोखिम साबित हो रही है घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाईन*

(विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की जानबूझकर अनदेखी के चलते दुर्घटना की संभावना बरकरार ) —————————————- #विद्युत वितरण उपखंड कर्नलगंज का है मामला, विभाग मूकदर्शक होकर कर रहा है किसी हादसे का इंतजार# —————————————। *कर्नलगंज (गोंडा) ।।* तहसील मुख्यालय कर्नलगंज के अन्तर्गत ब्लाक हलधरमऊ के ग्राम पंचायत गोनवा के मजरा सूबेदार पुरवा में एक ग्रामीण के घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन विभागीय उदासीनता के चलते किसी अनहोनी घटना को दावत दे रही है और किसी दुर्घटना के घटित होने की संभावना है। इस गंभीर समस्या के संबंध में ग्रामवासी अंग्रेज गुप्ता द्वारा कई बार स्थानीय विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को व सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कर्नलगंज मे सूचित कर प्रार्थनापत्र देकर घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन शीघ्र हटवाने और विद्युत दुर्घटना से सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की जा चुकी है। परन्तु विभाग द्वारा संज्ञान में होने के बावजूद अभी तक घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन नहीं हटाई गई है, जिससे खतरा बरकरार है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इस गंभीर समस्या संबंध में ग्रामवासी अंग्रेज गुप्ता द्वारा कई बार स्थानीय विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को व सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कर्नलगंज मे सूचित कर प्रार्थनापत्र देकर घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन शीघ्र हटवाने और विद्युत दुर्घटना से सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की जा चुकी है।परन्तु विभाग द्वारा संज्ञान में होने के बावजूद अभी तक घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन ना हटाये जाने से खतरा बरकरार है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। जबकि उपरोक्त मामला पावर हाउस से मात्र 1 किलोमीटर के आसपास समीपवर्ती ग्राम सभा से संबंधित है।इसके बावजूद संबंधित विभाग जानबूझकर अनदेखी करते हुए शायद किसी हादसे के घटित होने का इंतजार करते हुए मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीण का कहना है कि पावर हाउस पर कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।अब बरसात के मौसम में और ज्यादा खतरा बढ़ गया है। उक्त हाईटेंशन लाइन शीघ्र हटवाने की मांग करते हुऐ त्रस्त पीड़ित शिकायतकर्ता ग्रामीण का कहना है कि किसी भी घटना के घटित होने पर इसके जिम्मेदार संबंधित विभाग पावरहाउस के अधिकारी व कर्मचारी होंगे।त

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.