गोण्डा14अगस्त21*कर्नलगंज के सकरौरा ग्रामीण में संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में एक व्यक्ति का मिला शव, पुलिस मौके पर*
कर्नलगंज (गोंडा) । कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के सकरौरा ग्रामीण स्थित डिग्गी तालाब में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बसालतपुर ग्राम निवासी रामदीन पुत्र स्वर्गीय गोविंद शरण उम्र लगभग वर्ष 28 बताई जा रही है। जिसकी शनिवार को सकरौरा ग्रामीण के एक तालाब में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। उक्त संबंध में बसालतपुर के निवासी राकेश तिवारी द्वारा बताया गया कि युवक मूक व बधिर है। शनिवार की सुबह डिग्गी तालाब पर बनी पुलिया पर ग्रामीणों ने साइकिल खड़ी देखी जिस पर खाने-पीने का सामान रखा हुआ था और पास में चप्पल उतरी हुई रखी थी।जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी इस पर 112 पीआरवी व थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खोजने का काम शुरू किया। थोड़ी देर में पुलिया के किनारे शव मिल गया जिसे पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फ़ैल गई। बताते चलें कि बीते एक महीने से तहसील क्षेत्र में आये दिन लाशें मिलने से क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल है और लोग तरह तरह की आशंकायें व्यक्त कर रहे हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर25* चार चक्का वाहन सहित कुल 28, 512 किग्रा गांजा जप्त
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना बलदेव , थाना छाता में महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर*