August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा,9 नवम्बर*छ: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयाें काे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमाेन्नत की शर्ताधीन स्वीकृति एतद द्वारा प्रदान की है ।

खेरवाडा,9 नवम्बर*छ: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयाें काे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमाेन्नत की शर्ताधीन स्वीकृति एतद द्वारा प्रदान की है ।

खेरवाडा,9 नवम्बर*छ: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयाें काे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमाेन्नत की शर्ताधीन स्वीकृति एतद द्वारा प्रदान की है ।

माननीय मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत के बजट भाषण 2020-21 के बिन्दु संख्या 95 में की गई घाेषणा के क्रियान्वयन के अनुसरण में विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार की अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा में छ: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयाें काे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमाेन्नत की शर्ताधीन स्वीकृति एतद द्वारा प्रदान की है ।
भारतेन्द्र जैन शासन उप सचिव प्रथम के पत्रांक पद(6) शिक्षा-1/2020दिनांक 1-11-2021 के अनुसार विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा की पंचायत समिति खेरवाडा की ग्राम पंचायत कातर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महुडिया,पंचायत समिति ऋषभदेव की ग्राम पंचायत जलपका की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नीचला मगरा,ग्राम पंचायत माण्डवा फला की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माण्डवा कागदर,ग्राम पंचायत पीपली ब की राजकीय उच्च प्राथमिक वावफला,ग्राम पंचायत पीपली ए की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालीया बावसी व पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत उपला फला सदकडी की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उपला फला सदकडी काे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमाेन्नत किये जाने पर विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा तथा ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी दाेनाें ब्लाँकाें के पदाधिकारियों,समस्त काँग्रेस के कार्यकर्ताऔं,जिला परिषद सदस्य श्री कालुराम मीणा,श्रीमती सविता मीणा,श्रीमती विशल्या काेठारी,श्री विजयराम कलासुआ,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा सभी की ओर से माननीय मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत, विधायक डाँ दयाराम परमार का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।

Taza Khabar