कौशाम्बी9अक्टूबर24*दशहरा मेला के लिए प्रशासन ने कसी कमर,क्षेत्राधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश*
*21,22 अक्टूबर को होने वाले दशहरा मेले के लिए अझुवा चौकी में हुई बैठक*
*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा पुलिस चौकी प्रांगड़ में मेला कमेटी के पदाधिकारियों ,चौकी कमेटी ,रोशनी कमेटी और नगर के संभ्रांत लोगों के साथ सर्किल आफिसर सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बैठक ली इस दौरान कमेटियों के पदाधिकारियों और मेला अध्यक्ष चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा से राय मशविरा कर उनके सुझाव मांगे गए उन्होंने संबंधितों को बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन मेला सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है मेले में 3 प्रमुख बिंदुओं पर खाश तरजीह देते हुए कहा मेले में आने वाले डीजे की ऊंचाई और साउंड सिस्टम डीजे की ऊंचाई के बराबर रहनी चाहिए, डीजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन करने वाले ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस हों,ड्राइवर नाबालिग और नशे में नहीं होने चाहिए,3 मुख्य पुलिस बूथ बनाए जाएंगे,नई व्यवस्था कोई भी नहीं रहेगी, सौहार्दपूर्ण वातावरण में दशहरा मेला का आयोजन होगा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी अफवाह फैलाने एवं अराजकता पूर्ण व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्राधिकारी ने सकुशल मेला सम्पन्न कराने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित करने वाले चौकियों और डीजे गुजरने वाले रास्तों और चौराहों का भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया है। चौकी इंचार्ज अझुवा जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया यूं तो नगर में लगने वाले विशाल मेले में जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात रहेगी लेकिन 3 मुख्य पुलिस बूथ बनाए जाएंगे भोला चौराहा,टेंडरी तिराहा,, पुरानी गल्ला मंडी। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ,सैनी कोतवाल जय चंद्र शर्मा,शंकर लाल केसरवानी,गल्ला मंडी अध्यक्ष गुड्डू उर्फ दिनेश केसरवानी,अम्बर भाई,विद्युत जेई महेंद्र नाथ,सार्थक सिंह आर पी ओ एनएचआई,अजीत कुमार पाण्डेय एनएचआई,कृष्ण मुरारी एनएचआई,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चन्द्र अग्रहरि,रंजीत केसरवानी उर्फ गुड्डू दराना,दीपक साहू, उदय अग्रहरी ,अमित केसरवानी( दीप पैलेस),विपिन मोदनवाल सहित तमाम सम्मानित कमेटी के पदाधिकारी ,संभ्रांत लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया