कौशाम्बी29मार्च24*पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संदीपन घाट पुलिस ने किया पैदल गस्त*
*महगांव कौशांबी।* संदीपन घाट कौशांबी लोक सभा चुनाव को लेकर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के संवेदन शील इलाको में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संदीपन घाट पुलिस ने पैदल गस्त किया है और लोगों को निष्पक्ष तरीके से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना संदीपन घाट पुलिस द्वारा ग्राम कोयलहा, काज़ीपुर, गौसपुर, हुसैनमई, उमरपुर, मलाका आदि ग्राम सभा में पैदल गस्त भ्रमण करके एरिया डोमिनेशन किया गया तथा जन सामान्य से संवाद एवं समन्वय स्थापित किया गया। भ्रमण के दौरान लोगों को पुलिस के द्वारा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें