कौशाम्बी27नवम्बर2022*स्टे के बावजूद जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों को मना करने पर दबंगों ने महिला से की अभद्रता*
*कौशांबी* चायल तहसील के रैया देह माफी गांव की जगरानी देवी पत्नी राम औेतार की जमीन अराजी संख्या 457 क रकबा 0.1141 हेक्टेयर का मुकदमा सिविल न्यायालय में विचाराधीन है मामले में अदालत में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है लेकिन उसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग जमीन पर जबरिया निर्माण कर रहे हैं महिला जगरानी ने बताया कि 27 नवम्बर को गांव के ही भोला पुत्र रम्भा पटेल जमीन पर जबरन कब्जा करने लगा निर्माण कार्य शुरू कर दिया तो महिला ने निर्माण का विरोध किया जिस पर भोला वा सुभाष पटेल ने जगरानी देवी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मार पीट करने पर आमादा हो गए दबंगों के चंगुल से छूट कर महिला घर के भीतर घुसी है तब उसकी जान बची है जगरानी देवी ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से किया है
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें