कौशाम्बी27जून*खेत का चारा खाने से 3 भैस की मौत 15 पशु हुए बीमार*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव में खेत का चारा खाने से 3 भैंस की मौत हो गई है और 15 पशु बीमार हो गए है जिनका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है बताया जाता है कि गांव के किसानों के फसलों में पशु आवारा छुट्टा छोड़ दिए जाते थे जिससे किसानों की फसल चर कर पशु नष्ट करते थे बार-बार किसान पशुओं को छुट्टा छोड़ने से लोगों को मना करते थे लेकिन लोगों को यह बात समझ में नहीं आती थी आवारा की तरह घूम घूम कर किसानों के खेतों में फसल को चरने वाले पशु संतोष कुमार के खेत पहुंच गए और वहां पर हरीचरी खाने लगे हैं हरी चरी खाते ही पशु चक्कर खाकर गिर गए तीन पशुओं की मौत हो गई और 15 पशु बीमार हो गए हैं गांव की सुनीता देवी पत्नी स्वा इन्द्र लाल सरोज की तीन भैस की मौत हुई है जबकि 15 पशु अभी बीमार चल रही हैं एसओ कोखराज,लेखपाल घटना स्थल पर पहुँचे है एसओ कोखराज ने ग्रामीणों से पूछताछ की और कार्यवाही कर मदद का अस्वासन दिया लेकिन मौके पर कोई भी सरकारी पशु डॉ नही पहुँच सके।

More Stories
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नई दिल्ली*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*शनिवार, 01 नवंबर 2025 के मुख्य समाचार*