October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26सितम्बर24*लग्ज़री गाड़ी से उतरने में अपने को अपमानित महसूस करते रहे चिराग पासवान*

कौशाम्बी26सितम्बर24*लग्ज़री गाड़ी से उतरने में अपने को अपमानित महसूस करते रहे चिराग पासवान*

कौशाम्बी26सितम्बर24*लग्ज़री गाड़ी से उतरने में अपने को अपमानित महसूस करते रहे चिराग पासवान*

*काफिला जाने के बाद चिराग पासवान के प्रति अपनी भड़ास निकालते देखे गए हैं कार्यकर्ता*

मनौरी कौशांबी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्यान मंत्री चिराग पासवान का कौशांबी भ्रमण का कार्यक्रम गुरुवार को लगा था मनौरी पूरामुफ्ती चौराहे सहित कई स्थानों से उनका काफिला गुजरना था इस बात की सूचना उनके प्रोटोकॉल में शामिल थी सूचना मिलने के बाद उनके पार्टी के हजारों समर्थक चिराग पासवान के स्वागत में मनौरी बाजार और पूरामुफ़्ती चौराहे पर पहुंच गए उस समय तेज बारिश भी हो रही थी लेकिन बारिश के बाद भी चिराग पासवान का स्वागत करने के लिए हाथ में माला लेकर के कार्यकर्ता सड़क पर खड़े बेचैन दिखाई पड़ रहे थे कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में मंच बनाया 2 घंटे तक कार्यकर्ताओं ने बरसात में भीगते हुए चिराग पासवान का सड़क पर इंतजार किया लेकिन उसके बाद चिराग पासवान का काफिला आया और कार्यकर्ताओं के सम्मान में पानी फेर कर काफिला चला गया एक मिनट के लिए उनका काफिला मनौरी बाजार की सड़क पर रुका लेकिन गाड़ी से उतरने में चिराग पासवान अपने को अपमानित महसूस करते रहे और लक्जरी वाहन में सवार चिराग पासवान को लोगों ने माला पहनने का प्रयास किया लेकिन लग्जरी गाड़ी से वह बाहर नहीं उतरे कुछ लोगों ने जबरदस्ती घुस करके गाड़ी में खड़े चिराग पासवान को माला पहनने का प्रयास किया है चिराग पासवान की इस तरह कार्यकर्ता विरोधी इस सोच के चलते कार्यकर्ताओं में जमकर नफरत और आक्रोश फैल गया और उनका काफिला जाने के बाद चिराग पासवान के प्रति लोग अपनी भड़ास निकालते देखे गए हैं!

Taza Khabar