कौशाम्बी23मई*जल्लाद पति ने पीट-पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट*_
कई वर्षों से पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी अझुवा के अंतर्गत कनवार गांव के मजरा जोरावर पुर में एक जल्लाद पति ने लाठियों से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है कई घंटे बाद घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पर थाना और चौकी पुलिस दलबल के साथ पहुंची महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है_
_घटनाक्रम के मुताबिक कनवार गांव के मजरा जोरावर पुर निवासी रामपाल पुत्र राम अवतार कान के बहरे हैं उनकी पत्नी श्यामा देवी उम्र लगभग 48 वर्ष का अपने पति से कई वर्षों से विवाद चल रहा है पति के विवाद के चलते महिला अपनी तीन बेटियों के साथ अलग रहने लगी महिला और बेटियों ने अपना खाना भी अलग बनाकर खाने लगी महिला के पास रोजगार के कोई साधन नहीं थे जिससे महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही थी बताया जाता है कि दो बेटियों की शादी हो चुकी है एक बेटी और मां घर में जिंदगी के दिन गुजार रही थी सोमवार की दोपहर 2:00 बजे तेज आंधी आई आंधी के बाद पेड़ से गिरे आम को लेने महिला श्यामा देवी पेड़ के नीचे चली गई आम लेकर महिला जैसे ही घर लौटी जल्लाद पति ने यह कहते हुए महिला पर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया कि यह पेड़ उसका था बेरहम पति ने महिला पर बेरहमी से लाठियां बरसाईं पति की पिटाई से महिला श्यामा देवी की मौत हो गई महिला की मौत होने के बाद आसपास के लोग पुलिस को सूचना देने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे गांव के किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ सैनी कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्यारों पति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है और मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे जल्लाद पति को अपने हिरासत में ले लिया है।_

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ