कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* जिले में बेखौफ बदमाशो के हौसले बुलंद है,बदमाश लगातार एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है,बदमाशो ने विगत तीन दिनों में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दिया है,अपराधियों की गतिविधियां बढ़ने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठ रहा है।
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हा पुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप में बाइक सवार दो बदमाशो ने पेट्रोल भरवाने के बाद सेल्समैन द्वारा रुपया मांगने पर फायरिंग की है,बदमाशो की फायरिंग में पेट्रोल पंप मालिक दीपेंद्र सिंह को पेट में गोली लगी है वही एक महिला ननकी देवी भी घायल हुई है।फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने लगी,बदमाश फायरिंग करने के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए है,सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच और बदमाशो की तलाश में जुट गई है।
*मदन कुमार केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी 9919475893*
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*