कौशाम्बी21सितम्बर23*माटीकला टूल-किट्स वितरण के लिए चयन साक्षात्कार 27 सितम्बर को
*कौशाम्बी* जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्रशेखर वर्मा ने अवगत कराया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स विद्युत चालित चाक वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष लाभार्थियों का चयन साक्षात्कार दिनांक 27 सितम्बर 2023 को परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष 44, प्रथम तल विकास भवन, मंझनपुर में अपरान्ह 12ः00 बजे किया जायेंगा। उन्हांने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा आवेदन-पत्र कार्यालय में जमा किया गया है, वे चयन साक्षात्कार में समय से भाग लेना सुनिश्चित करें, साक्षात्कार में अनुपस्थित होने की दशा में किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेंगा।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
प्रयागराज15अगस्त25: हाईकोर्ट का अहम फैसला – अब दो के बजाय एक जमानतदार पर भी मिलेगी रिहाई,
मिर्जापुर: 15अगस्त 25 *स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
मिर्जापुर:15अगस्त 25 *पुलिस मॉर्डन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया*