[6/20, 12:44] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो9 शब्बीर*
*महिला ने दुध मुही बच्ची को छीनने व मारपीट कर घर से भगाने का लगाया पति पर आरोप*
*समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर महिला ने बच्ची को वापस दिलाने व पति पर कार्यवाही की मांग की*
भेलसर(अयोध्या)पीड़ित विवाहित महिला ने अपने पति के विरुद्ध रुदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर अपनी दुधमुंही बच्ची को जबरन छीन ले लेने और मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाया है।
समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित महिला श्रीमती फुलमता ने लिखा है कि वह ग्राम पंचायत भेलसर कोतवाली रुदौली की निवासी है उसकी शादी लगभग चार वर्ष पहले रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम डेवढ़ी निवासी किशन कन्हैया उर्फ़ राज कुमार के साथ हुई हुई थी तभी से पति किशन कन्हैया और ससुराली जनों द्दारा मुझे तंग व परेशान कर किया जाता रहा है और अब मुझसे मेरी दुध मुंही बच्ची को छीन लिया गया है और मुझे मारकर घर से भगा दिया गया है अब मुझे घर में घुसने तक नहीं दिया जा रहा है जिससे मैं दर दर भटक रही हूं।महिला ने बताया कि मेरे साथ अन्याय किया गया है और मेरे पति द्दारा यह अफवाह फैलाई जा रही कि मैंने तुमसे तलाक ले लिया है जबकि यह अफवाह पूर्णतया फर्जी और निराधार है जबकिं अब विपक्षी मेरे पति दूसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं।पीड़ित महिला ने बताया की मेरे साथ धोखा और अन्याय किया जा रहा है।पीड़ित महिला ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर अपनी दुधमुंही बच्ची को वापस दिलाने व आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
[6/20, 12:44] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
*आम तोड़ने पर हुए विवाद में दो का चालान*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नया पुरवा मजरे लोहटी में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि ग्राम नया पुरवा में ग्राम समाज की जमीन पर एक आम का पेड़ लगा था।उस पेड़ से कुछ लोग आम तोड़ रहे थे पेड़ के करीब स्थित खेत मे कुंज बिहारी ने धान की नर्सरी कर रखी थी आम तोड़ने पर धान की नर्सरी में नुक्शान हो रहा था।जगन्नाथ पुत्र कुंज बिहारी ने जब आम तोड़ने पर मना किया तो प्रदीप कुमार पुत्र जिला प्रसाद जगन्नाथ से मारपीट करने लगे।इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो सैदपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव मौके पर पहुंच कर एक पक्ष के जगन्नाथ तथा दूसरे पक्ष के प्रदीप को पकड़ कर मवई थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि दोनों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..