कौशाम्बी18जुलाई25*पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने परेड की ली सलामी, टोली बार का किया निरीक्षण*…
*कोखराज कौशांबी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों व प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया। पुलिस कर्मियों एवं प्रशिक्षु आरक्षियों को फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वाटर गार्द पर गार्द की सलामी ली गई। गार्द व गार्द रुम का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के उपरान्त जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों के आरटीसी बैरकों, प्रशिक्षण कक्ष तथा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं, डीसीआर, डायल 112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, पुलिस बैरिकों आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मेस में भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए।
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*