कौशाम्बी18जुलाई25*पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने परेड की ली सलामी, टोली बार का किया निरीक्षण*…
*कोखराज कौशांबी* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों व प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया। पुलिस कर्मियों एवं प्रशिक्षु आरक्षियों को फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वाटर गार्द पर गार्द की सलामी ली गई। गार्द व गार्द रुम का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के उपरान्त जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों के आरटीसी बैरकों, प्रशिक्षण कक्ष तथा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं, डीसीआर, डायल 112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, पुलिस बैरिकों आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मेस में भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा