कौशाम्बी13जून*सत्संग और भंडारे का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* सत्संग द्वारा ज्ञान का भंडार मिलता है मंझनपुर कस्बे के घना का पूरा में पप्पू पाल के यहां बाबा जयगुरुदेव का सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें परम संत बाबा जयगुरुदेव के उद्देश्यों का बखान शास्त्री श्री लालाराम के द्वारा किया गया सत्संग में उन्होंने बताया कि का वर्षा जब कृषि सुखाने समय चुके पूनि का पछताने इसका अर्थ उन्होंने समझाया कि जब वर्षा ऋतु जैसे बीत जाती है वर्षा नहीं होती है किसान एक वर्ष पछताता रहता है ठीक उसी प्रकार से मनुष्य का जीवन पाकर यदि मनुष्य ध्यान सुमिरन भजन नहीं करता है तो कल तक पछताता है सत्संग में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूसरे जनपद लोग भी जय गुरुदेव भंडारे में सम्मिलित हुए सत्संग और भंडारे कार्यक्रम में पप्पू पाल काशीराम विश्वकर्मा गणेश प्रसाद अग्रहरी सुधा देवी अग्रहरि मीना देवी ब्रह्मदत्त विश्वकर्मा महंत लाल तहसील अध्यक्ष सहित सैकड़ो लोग इस सत्संग में उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार13जनवरी26*बेशर्मी की हद पार कर गया: गैंग रेप कांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल