November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12फरवरी24*जादू के माध्यम से सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से किया जागरूक*

कौशाम्बी12फरवरी24*जादू के माध्यम से सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से किया जागरूक*

कौशाम्बी12फरवरी24*जादू के माध्यम से सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से किया जागरूक*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कान्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर, मूरतगंज में नाबार्ड बडौदा यू पी बैंक के तत्वाधान में सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को जादू के माध्यम से जागरूक किया गया तथा इसके अंतर्गत अटल पेंशन योजना ,किसान सम् मान निधि, स्वयं सहायता समूह आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई इस मौके पर भीखमपुर बैंक के शाखा प्रबंधक गर्वित जी के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया l इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव प्रधानाचार्य महेश कुमार व समस्त स्टाफ मौजूद रहे l