कौशाम्बी10मई*पानी भरने के विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या*
*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के बरलाहा गांव में हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में एक अधेड़ को लाठी डंडे से बेरहमी से पीट दिया गया है इलाज को ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई है जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बरलाहा गांव में मंगलवार की सुबह हैंडपंप पर नथन लाल सरोज उम्र 45 वर्ष पुत्र चंद्रपाल सरोज और सुरेश चंद्र सरोज पुत्र हरिमोहन सरोज पानी भरने गए थे पानी भरने के दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया आक्रोशित सुरेश चंद्र ने लाठी डंडे से नथनलाल सरोज पर हमला बोल दिया बेरहमी से नथन को पीटा गया जिससे उसे गंभीर चोटें लगी मौके पर वह मरणासन्न हो गया आनन-फानन में नथन लाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में नथन लाल सरोज उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..