कौशाम्बी10दिसम्बर23*युवक की खरीदी ज़मीन पर दबंगई से दबंगो ने जबरन किया कब्ज़ा*
*कौशाम्बी।* बड़ेगांव पट्टी परवेजाबाद थाना संदीपन घाट के रहने वाले एक युवक ने सराय अकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुकवारा में ज़मीन खरीदी थी जिस पर वहीं के कुछ दबंग किस्म के लोगो ने कब्ज़ा कर लिया है। अपनी जमीन से कब्ज़ा हटवाने गए युवक को दबंगो ने उसे वहा से गोली मारने की धमकी देकर भागा दिया। जिससे परेशान युवक ने सराय अकिल थाना में शिकायती प्रार्थना देकर अपना दुःख बया किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अहमद पुत्र अलीजान खां निवासी ग्राम बड़ेगांव पट्टी परवेजाबाद, थाना संदीपन घाट, ने शिकायती प्रार्थना में बताया कि उसने अपने सगे मामा अब्दुल करीम अजीज उर्फ अज्जन पुत्र मंजूर हुसैन ग्राम रसूलपुर सुकवारा, थाना सराय अकिल से एक जमीन खरीदी थी जो खंडार नुमा दिनांक 02/02/1991 में जमीन को खरीदा था। जिसको मोहम्मद अहमद धन अभाव की वजह से नही बना पाया था। अब उस ज़मीन पर कुछ दबंग जबरन कब्जा कर के छप्पर इत्यादि बना कर ज़मीन छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं मोहम्मद अहमद के मना करने व जमीन खाली करने के लिए कहने पर उसे दबंग गोली मारने की धमकी दे रहे है। हालाकि सराय अकिल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*