October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03जून24*श्रीरामकथा के श्रवण से मिलती है मुक्ति--सुधीरानंद जी महाराज*

कौशाम्बी03जून24*श्रीरामकथा के श्रवण से मिलती है मुक्ति–सुधीरानंद जी महाराज*

कौशाम्बी03जून24*श्रीरामकथा के श्रवण से मिलती है मुक्ति–सुधीरानंद जी महाराज*

*कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सप्तदिवसीय श्रीरामकथा*

*कौशाम्बी।* सिराथू ब्लॉक के रामपुर धमावा स्थित अघोरीबाबा कुटी मे सोमवार 3 जून से साप्ताहिक श्रीरामकथा का आयोजन शुरू हुआ। श्रीरामकथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे आसपास के कई गांवो की कन्याएं, महिलाएं एवं भक्तजन शामिल हुए। कलश यात्रा रामपुर धमावा के शिव मंदिर से प्रप्रंभ होकर श्रीरामकथा स्थल अघोरी बाबा कुटी पर आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में सिराथू के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल समेत अन्य कई क्षेत्रीय गणमान्य लोग शामिल हुए। इसी के साथ शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रीरामकथा का भव्य आयोजन हुआ। श्रीक्षेत्र काशी से पधारे प्रख्यता कथावाचक सुधीरानंद जी के मुखारबिंद से कथा श्रवण कर श्रोतागण भाव विभोर हो उठे। भगवान श्रीराम कथा सुनने से लोगों को मुक्ति मिलती है, ऐसा उद्गार क्थावाचक सुधीरानन्द जी ने कथा कहते हुए व्यक्त किया। इस अवसर पर अघोरीबावा कुटी के संत त्यागी जी महाराज ने क्षेत्रीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में श्रीरामकथा सुनने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी, सीताराम केसरी, भानू प्रताप सिंह, भारत सिंह, अंबेश केसरवानी, सचिन केसरवानी, देवराज सिंह, दिलीप सिंह, प्रशांत केसरी, कराची सिंह, मंजू सिंह, कामिनी तिवारी, नेहा सिंह, काव्या सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar