कौशाम्बी २८ दिसंबर २५ *परीक्षा देने जा रही छात्रा आई ट्रक के नीचे बाल बाल बची. .
परीक्षा देने जा रही छात्रा आई ट्रक के नीचे बाल बाल बची,चौराहा में मचा हड़कंप
अझुवा हाइवे सड़क चौड़ीकरण,ओवर ब्रिज,बायपास न होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश
बीते 2से 3 वर्षों में अझुवा कस्बे के हाइवे में 50 से ज्यादा दुर्घटना में मौतें और अनगिनत दुर्घटनाएं हुई हैं
अझुवा कौशाम्बी आदर्श नगर पंचायत अझुवा भोला चौराहा पर साइकिल से परीक्षा देने जा रही छात्रा ट्रक के नीचे आ गई किस्मत अच्छी थी बाल बाल बंच गई।
घटनाक्रम के मुताबिक वंदना पाल उम्र करीब 16 वर्ष पुत्री राजेंद्र पाल निवासी अथसराय आज रविवार सुबह 9.25 बजे धर्मा देवी इंटर कालेज परीक्षा देने जा रही थी जैसे ही भोला चौराहे के कट से दूसरे लेन में बालिका गई उसी समय कानपुर से प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर ट्रक आ गया चौराहे पर मौजूद लोगों के शोरगुल से ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लिया लेकिन ट्रक की टक्कर से साइकिल चकनाचूर हो गई छात्रा बिल्कुल टायर के पास पहुंच गई लेकिन ट्रक ड्राइवर की सूझ बूझ से बाल बाल बंच गई ।तमाम लोगों का मजमा लग गया ,छात्रा को सही सलामत देख लोगों ने राहत की सांस ली ।इसी कट के पास 10.15 बजे सिराथू निवासी बाइक सवार विद्युत संविदा कर्मी नथन पुत्र मोतीलाल भी गंभीर दुर्घटना होने से बंच गया जब दूसरी लेन में जाने का प्रयास किया तभी सामने से आए ट्रक की टक्कर लगी जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हुई लेकिन सवार सुरक्षित रहा वहीं मौके पर रहे निवासियों ने बताया शासन द्वारा इस चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी लगी है लेकिन 9.30 बजे तक ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखी मात्र एक पीआरडी जवान ठंड से बचाव हेतु आग सेकता रहा।
बीते 2से 3 वर्षों में अझुवा कस्बे के हाइवे में 50 से ज्यादा दुर्घटना में मौतें और अनगिनत दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें लोग अपंग हुए,किसी का इकलौता चिराग बुझा,कोई अनाथ हुआ !इतनी मौतों दुर्घटना के बाद भी सरकार और प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही न सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है न तो ओवरब्रिज, फ्लाईओवर,बायपास बनाया जा रहा है!हा यह अवश्य होता है किसी की मौत होने पर जिम्मेदार आकर फोटोबाजी जरूर कर लेते हैं।।
✍️ सन्त लाल मौर्य पत्रकार
अखंड भारत संदेश

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..