कौशाम्बी 29दिसम्बर 25*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का मनाया गया जन्मदिन*
*करारी कौशांबी* राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47 वां जन्मदिनपार्टी कार्यालय करारी में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जयंत चौधरी का 47 वां जन्मदिन राष्ट्रीय लोक दल जिला कार्यालय करारी में प्रदेश महासचिव इमरान हैदर रिजवी के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। प्रदेश महासचिव इमरान हैदर रिज़वी ने कहा कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी लाखों करोड़ों युवाओं किसानों अल्पसंख्यक दलित और कामगारों के नेता हैं जयंत चौधरी हमेशा किसानो की लड़ाई लड़ी है और आगे भी किसानों के हित के लिए काम करते रहेंगे। प्रदेश महासचिव इमरान हैदर रिजवी और क्षेत्रीय महासचिव नजमुल हसन की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष विनय पासी द्वारा जिला कमेटी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फहीम, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र मौर्य, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद चमन, जिला महासचिव जीशान हैदर पर सभासद, जिला महासचिव मनोज कुमार गुप्ता, चायल विधानसभा प्रभारी सुमन पासवान, सिराथू विधानसभा प्रभारी, राजेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ नेता अशरफ आजाद, पूर्व प्रधान मोहम्मद अतर, अजगर मदनी कुरैशी पूर्व सभासद करारी, आदि लोग मौजूद रहे जयंत चौधरी जिंदाबाद राष्ट्रीय लोक दल जिंदाबाद चौधरी चरण सिंह अमर रहे चौधरी अजित सिंह अमर रहे का जोरदार नारा पार्टी नेताओं ने लगाया और जयंत चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की है

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*