कौशांबी05जनवरी25*सिस्टम मर गया या मर गया जमीर! कुत्ते नोच कर खा रहे मरे हुए गौवंश, वीडियो वायरल*
*कड़ा कौशांबी*। सरकार के लाख जतन के बाद गौवंशो की हालत सुधारने का नाम नहीं के रही है। जनप्रतिनिधि वा सरकारी कर्मी इतने बेशर्म हो गए हैं कि उनको बेजुबान जानवरों की तकलीफें न सुनाई नहीं देती न ही दिखाई देती हैं। उनको कुछ दिखता है तो वो केवल पैसा वह पैसे के लिए उनका जमीर गिरने के चलते आए दिन कहीं न कहीं भूख प्यास व इलाज के अभाव में गौवंशो की मौत हो रही हैं। ताजा मामले में गौशाला के एक गौवंश का वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें मरे हुए गौवंश को कुत्ते नोच नोचकर खा रहे हैं।
मालूम हो कड़ा विकास खंड के उचरावाँ ग्रामसभा के अस्थाई गौशाला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जिम्मेदारों ने गौवंश को मारनें के बाद भी उचित सम्मान नहीं दे सके हैं। जिस गौवंश के लिए शास्त्रों में उचित सम्मान के साथ उन्हें पूजनीय बनाया जिस गौवंश की दुर्दशा न हो सके सरकार ने कई तरह की योजनाओं से आच्छादित किया है उनके लिए गौशालाएं बनवाई है उसमें खाने पीने से लेकर उनकी देखभाल तक के लिए कर्मियों को रखा गया है अब वहीं कर्मी जनप्रतिनिधि पैसे के लालच में उनका राशन पानी खुद डकार कर उन्हें मौत के मुंह में धकेल दे रहें है इतना ही नहीं मौत के बाद उनके लाश को कुत्ते का आहार बना डाला है।
*क्या बोले अधिकारी*
*कड़ा कौशाम्बी* वायरल वीडियो के बाबत जब तहसीलदार सिराथू अनंतराम अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उचरावा की गौशाला में ठंड के चलते मौत हो गई थी उचित देखभाल न हो पाने के कारण बाहर से जानवर गौशाला में घुस आते हैं ग्राम प्रधान से बात कर उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कारवाई की जाएगी।
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया