July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी02जनवरी25*कुम्भ मेला को लेकर होटल व ढाबों में सी सी टीवी कैमरा लगाने का सीओ सिराथू ने दिया सख्त आदेश*

कौशांबी02जनवरी25*कुम्भ मेला को लेकर होटल व ढाबों में सी सी टीवी कैमरा लगाने का सीओ सिराथू ने दिया सख्त आदेश*

कौशांबी02जनवरी25*कुम्भ मेला को लेकर होटल व ढाबों में सी सी टीवी कैमरा लगाने का सीओ सिराथू ने दिया सख्त आदेश*

*संचालकों द्वारा कैमरा न लगाने पर यदि कोई घटना घटित होती हैं तो संचालक के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना के अंतर्गत चल रहे लगभग 50 होटल संचालकों की गुरुवार को कोखराज थाना परिसर में सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने मीटिंग किया और सभी होटल संचालकों से कहा कि सभी होटल मालिक अपने अपने होटलों में सी सी टीवी कैमरा लगवा ले क्योंकि इस बार प्रयागराज महाकुंभ मेला के दौरान हाइवे से निकल रहे लाखों लोगों का आना जाना व रुकना होगा जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा के दृष्टिगत कैमरा लगाना अनिवार्य होगा और यदि किसी ने लापरवाही की तो कड़ी कार्यवाही होना निश्चित है उन्होंने कहा कि भोजन का मेनू व रेट लिस्ट भी होटल ढाबा के बाहर लगाना होगा होटल पर कार्य कर रहे सभी स्टाप का आधार कार्ड व रजिस्टर भी होटल ढाबा में उपलब्ध होना सुनिश्चित करें यदि कोई आपराधिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे यदि इसमें तनिक भी लापरवाही पायी गयी तो तुरन्त कार्यवाही की जाएगी मौके पर एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य,उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार,आदि लोगों की उपस्थिति रही

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.